कुमार नारायण जासूसी कांड भारत का एक बड़ा विवाद था, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और सरकारी अधिकारियों पर जासूसी के आरोप लगे. 1950 और 60 के दशक में, यह मामला सामने आया कि कुमार नारायण, विदेशी एजेंसियों के लिए गुप्त जानकारी लीक कर रहा है. इस कांड ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया, जांच में पाया गया कि नारायण ने महत्वपूर्ण रक्षा और कूटनीतिक दस्तावेजों को साथ शेयर किया. इसे भारत का सबसे बड़े जासूसी मामलों में से एक माना जाता है, सुनिए ‘एक बखत की बात’ में पूरी कहानी जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से.
प्रड्यूसर- कुंदन
साउंड मिक्स- सचिन द्विवेदी