जमैका का एक व्यापारी पहली बार केला लेकर अमेरिका गया. देखते ही देखते अमेरिका में केले के लिए दीवानगी काफी बढ़ गई. मामला यहां तक जा पहुंचा कि ग्वाटेमाला में एक चुनी हुई सरकार गिर गई, उसके राष्ट्रपति के कपड़े उतरवाए गए और पूरे देश को दशकों तक राजनीति अस्थिरता के अंधेरे में धकेल दिया गया. कैसे हुआ ये सब, सुनिए पूरा किस्सा ‘एक बखत की बात’ में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुंदन कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी