IPL 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को हरा दिया. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे दो गुमनाम खिलाड़ी – शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा. कौन सी गलितयां PBKS को ये मैच जिता और GT को हरा गई? Gujarat Titans को किस खिलाड़ी की कमी खल रही है और पंजाब के लिए सबसे अच्छी बात क्या रही? इसके अलावा SRH और CSK के मैच का नतीजा किन फैक्टर्स पर डिपेंड करेगा, प्लेइंग 11 से लेकर बाक़ी पहलुओं पर चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल से.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39