IPL 2024 के Qualifier 2 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Risers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच भिड़ंत है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये मुक़ाबला खेला जाना है. चेन्नई की पिच आज कैसा खेलने वाली है, चेपॉक में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, दोनों टीमों (SRH vs RR) में किसका पलड़ा भारी है, राजस्थान और हैदराबाद की प्लेइंग 11 क्या होगी और टॉस का फैक्टर कितना अहम है, सुनिए ' IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल से.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39