scorecardresearch
 
Advertisement
हर साल RCB का यही हाल, क्या विराट कोहली टीम को छोड़ देंगे?: IPL की टें टें, S5E43

हर साल RCB का यही हाल, क्या विराट कोहली टीम को छोड़ देंगे?: IPL की टें टें, S5E43

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एलिमनेटर मुक़ाबले में उन्हें हराकर बाहर कर दिया. लगातार 6 जीत हासिल कर प्लेऑफ़ में पहुंची RCB की हार कैसे हुई, साल दर साल RCB का यही हाल क्यों होता है, क्या कोहली को इस टीम को 'टाटा-बाय बाय' बोल देना चाहिए? इस मैच में राजस्थान की बल्लेबाज़ी पर सवाल क्यों उठ रहे हैं, अश्विन और बोल्ट ने कैसे ये मैच बनाया और रोहित शर्मा इस मैच के बाद क्या सोच रहे होंगे? इसके अलावा दूसरे क्वालीफ़ायर में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ संजू सैमसन की RR कहाँ खड़ी होती है, पैट कमिंस क्या फिर वही पुराना जादू करने वाले हैं? इन सब पर दिलचस्प बातचीत, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव, राहुल रावत और अक्षय रमेश के साथ.

साउंड मिक्सिंग: राहुल रावत

Advertisement
Listen and follow IPL की टें टें