scorecardresearch
 
Advertisement
Playoffs के लिए दो अनार, छह बीमार, किसका होगा बेड़ापार: IPL की टें टें, S5E36

Playoffs के लिए दो अनार, छह बीमार, किसका होगा बेड़ापार: IPL की टें टें, S5E36

आईपीएल में प्लेऑफ़ की दौड़ काफी रोमांचक हो चली है. KKR को छोड़कर कोई और टीम अब तक क्वालीफाई नहीं कर पाई है. RCB ने Delhi Capitals को हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. दिल्ली इस हार के बाद भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है. CSK, SRH, LSG और GT के लिए यहाँ से क्या समीकरण बन रहे हैं? राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई में हार क्यों झेलनी पड़ी, क्या दिल्ली को कल ऋषभ पंत की कमी खली और आज कोलकाता नाईटराइडर्स को हराने के लिए GT को क्या करना होगा, क्या KKR आज गुजरात टाइटंस का पत्ता साफ़ कर देगी, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow IPL की टें टें