बारिश के चलते गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईटराइडर्स का मुक़ाबला रद्द हो गया और इसी के साथ ख़त्म हो गईं प्लेऑफ़ में पहुँचने की GT की बची-खुची उम्मीदें. IPL 2024 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई गुजरात. लेकिन आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए सबकुछ दांव पर लगा है. ऋषभ पंत की टीम अगर हारी तो सीधा बाहर हो जाएगी और लखनऊ हारी तो उसकी भी डगर बेहद मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में किस टीम के जीतने के आसार आज ज़्यादा लग रहे हैं और आईपीएल के आख़िरी हफ़्ते में अपने दिमाग़ की नसों को बहुत लोड देने की ज़रूरत क्यों नहीं है, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39