चेन्नई में खेले गए आईपीएल फ़ाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया. पूरे टूर्नामेंट में लंबे-चौड़े स्कोर बनाने वाली हैदराबाद की टीम आईपीएल फ़ाइनल (IPL Final) के इतिहास के सबसे कम स्कोर पर क्यों सिमट गई, क्या पैट कमिंस ये ट्रिक मिस कर गए और केकेआर ने कैसे साबित किया कि वो इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम है, KKR की जीत का श्रेय किन लोगों को जाता है और यहाँ से दोनों टीमें अगले साल के लिए किन प्लेयर्स को रिटेन करना चाहेंगी, सुनिए 'IPL की टें टें' के पांचवें सीजन के आख़िरी एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
आजतक रेडियो पर क्रिकेट पॉडकास्ट का सिलसिला जारी रहेगा... 'बल्लाबोल' के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39