SRH के ख़िलाफ़ RCB ने डंके की चोट पर जीत हासिल कर ली है और Play-offs के रोमांच को और बढ़ा दिया है. Royal Challengers Bangalore की राह में रोड़े क्यों नहीं अटका पाई Sunrisers Hyderabad, बड़े मुक़ाबलों से पहले क्या Virat Kohli पुराने रंग में आ चुके हैं, Henrich Klassen की कौन सी ख़ूबी उन्हें स्पेशल बनाती है और प्ले-ऑफ़ के लिए क्या Qualification Scenario बन रहे हैं? आज Dharamshala में Punjab Kings और Rajasthan Royals के मैच में कौन सी टीम फ़ेवरेट है? आख़िरी लीग मैच में जीत क्या RR को Play-offs में पहुँचाने के लिए काफ़ी होगी या PBKS ये मैच जीतकर अपनी दावेदारी क़ायम रखेगी? Pitch से लेकर Playing 11 और बाक़ी Stats पर चौकस चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39