Lucknow Super Giants ने तीसरी बार Mumbai Indians को हरा दिया है. MI से कल मैच में क्या गलतियां हुईं, कौन सा दांव उल्टा पड़ गया और हार की बड़ी वजह क्या रही? जीता हुआ मैच हारकर मुंबई इंडियंस ने अपने प्ले ऑफ़ की राह कितनी मुश्किल कर ली है? क्या LSG का play offs में पहुंचना लगभग तय है या अभी भी उनके साथ खेल हो सकता है? साथ ही आज धर्मशाला में Punjab Kings और Delhi Capitals की भिड़ंत है. PBKS की जीत के कितने आसार हैं, क्वालिफाइंग रेस से बाहर हो चुकी DC को इस मैच में क्या प्रयोग करने चाहिए, Dharamshala की Pitch के मिज़ाज से लेकर Playing 11 के बदलाव पर मज़ेदार बातचीत, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मानस तिवारी के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39