मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जितनी आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को MI ने हराया, दूसरी टीमों के लिए ख़तरे की घंटी बजा गई है. लेकिन बड़ा टोटल लगाने के बाद भी RCB का ये हश्र क्यों हुआ? क्या बुमराह इस वक़्त तीनों फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं? इसके अलावा LSG vs DC मैच का प्रीव्यू, लखनऊ की पिच का हाल और दिल्ली कैपिटल्स की दुर्गति के कारण क्या हैं, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव, सौरभ श्रीवास्तव और किंगशुक कुसारी से.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39