मुंबई इंडियंस IPL 2024 के शुरूआती तीन मैच हार चुकी है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने MI को उसके घरेलू मैदान वानखेड़े पर रौंद डाला. मुंबई की इस हार की बड़ी वजहें क्या रहीं, ट्रेंट बोल्ट की कौन सी ख़ूबी उन्हें स्पेशल बनाती है, कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में कौन सी ग़लतियां की और क्या इस हार में उन्हें जीत का मंत्र मिल सकता है, इसके अलावा रियान पराग की ये पारी सबसे ख़ास क्यों है? साथ ही RCB vs LSG मैच का प्रीव्यू, पिच और प्लेइंग 11 पर चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल से.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39