IPL 2023 के Eliminator में Mumbai Indians ने Lucknow Super Giants के ऊपर शानदार जीत दर्ज की. MI vs LSG मैच में मुंबई की इस जीत के नायक रहे Akash Madhwal. अब Qualifier 2 में Gujarat Titans से Mumbai Indians का मुक़ाबला होगा. वहीं, आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सफ़र समाप्त हो गया है. इस अहम मैच में मुंबई इंडियंस के सामने क्यों बौनी साबित हुई Krunal Pandya की टीम, मैच के दौरान LSG ने क्या गलतियां कीं और मैच कहाँ पलटा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39