IPL के UAE लेग में KKR को मिल रहा है स्ट्रैटेजी बदलने का फ़ायदा? लगातार दो हार के बाद क्या मुंबई की नैया मझधार में फंस गई है? RCB की बैटिंग क्यों फ़्लॉप हो गई, पंजाब किंग्स धांसू शुरुआत को जीत में क्यों नहीं बदल पाई? सनराइजर्स हैदराबाद के भाग्य का सूरज क्यों नहीं चमक पा रहा है? साथ ही राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के परफॉरमेंस पर सुनिए राहुल रावत, विश्वमोहन मिश्र, मोहम्मद इक़बाल और मानस तिवारी के साथ कुमार केशव की बतकही.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39