IPL 2023 का समापन हो गया है. Ahmedabad के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए एक बेहद रोमांचक फाइनल में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही MS Dhoni की कप्तानी में CSK ने 5वीं बार IPL ट्रॉफी जीत ली है. तो ये मैच कहाँ पलटा, क्या बारिश ने GT का नुक़सान करा दिया और CSK की जीत के नायक कौन रहे? इसके साथ IPL 2023 के Best Moments क्या रहे, इस सीजन की सबसे फाड़ू और फिसड्डी टीमों में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है, 'IPL की टें टें' के इस सीज़न के आख़िरी एपिसोड में सुनिए कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल की बातचीत.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39