इंडिया में कोरोना की दूसरी लहर के चलते IPL जब थमा तो कौन सी टीम कहां खड़ी थी? IPL 2021 के दूसरे चैप्टर यानी UAE लेग में कौन कौन से खिलाड़ी नहीं दिखेंगे, उनकी जगह किन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है और इससे उनकी टीमों को क्या नफ़ा-नुकसान होगा? सभी 8 टीमों के साथ अब तक क्या अच्छा बुरा हुआ और इनमें कौन सी टीम बदले हुए माहौल में भी प्लेऑफ तक पहुंचने का दम रखती है? IPL की टें टें, सीज़न 2 के पांचवें एपिसोड में सुनिए राहुल रावत, विपिन किराड़, मानस तिवारी, विश्वमोहन मिश्रा और कुमार केशव की बतकही.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39