IPL 2022 शुरू हो रहा है 26 मार्च से. मेगाऑक्शन के बाद नए रंग रूप में लौट रहे Indian Premier League में दो नई टीमें जुड़ गई हैं. CSK, KKR, PBKS, RCB जैसी टीमों के कप्तान भी बदल गए हैं. कुछ टीमों का भार पुराने कप्तानों के कंधे पर ही होगा. तो कौन से कप्तान हैं जिनकी असल परीक्षा होगी इस बार, कौन से युवा खिलाड़ी हैं जिनपर होंगी सबकी निगाहें, सभी 10 टीमों के स्ट्रांग पॉइंट क्या हैं और कमजोर कड़ियाँ क्या हैं और किस टीम को सही कॉम्बिनेशन तैयार करने में सबसे ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ेगी? इन सब पहलुओं पर सुनिए 'IPL की टें टें' के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड सूरज पांडे, मानस तिवारी और कुमार केशव के साथ.
प्रोड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेगी
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39