आईपीएल 2021 का दो हफ्ता बीत चुका है. विराट कोहली की RCB क्यों अजेय लग रही है, चेन्नई सुपरकिंग्स ने कैसे टर्न अराउंड किया, दिल्ली कैपिटल्स की मज़बूती का राज़ क्या है, मुंबई इंडियन्स क्यों उम्मीद के मुताबिक़ नहीं खेल पा रही है और पॉइंट्स टेबल में नीचे की 4 टीमों को अपनी किस कमज़ोरी पर काम करने की ज़रूरत है, IPL की टें टें, सीज़न 2 के तीसरे एपिसोड में सुनिए मानस तिवारी, सूरज पांडेय, विश्वमोहन मिश्रा, प्रवीण नेहरा और कुमार केशव की बतकही.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39