चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2021 का ख़िताब जीत लिया है. तो कौन सी चीजें CSK के पक्ष में गईं, CSK के भविष्य और धोनी की लेगेसी पर चर्चा, साथ ही KKR की कमियों और उभरते हुए सितारों पर बात, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39