
आईपीएल 2021 तीन हफ्ता पुराना हो चुका है. कोलकाता नाईटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों में इतना पोटाश बचा है कि ये कोई उलटफेर कर सकती हैं? पॉइंट टेबल में टॉप की 4 टीमों को भी कुछ बदलाव करने की ज़रूरत है? कौन से वो खिलाड़ी हैं जो अबतक आजमाए नहीं गए हैं और फैन्स उन्हें देखना पसंद करेंगे, IPL की टें टें, सीज़न 2 के तीसरे एपिसोड में सुनिए मानस तिवारी, विश्वमोहन मिश्रा, प्रवीण नेहरा और कुमार केशव की बतकही.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.


Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41

Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39
