Jaipur में Chennai Super Kings का दिल कैसे टूटा, कप्तान Dhoni से कहां चूक हुई, कौन से दांव उल्टे पड़ गए, Rajasthan Royals की टीम कहां कहां बीस बड़ी, RR के गेंदबाज़ों की तारीफ़ क्यों होनी चाहिए और Sanju Samson अगले 'कैप्टन कूल' क्यों कहे जा रहे हैं? इसके अलावा आज Mohali में Punjab Kings और Lucknow Super Giants के मैच में क्या Shikhar Dhawan खेलेंगे, PBKS की टीम अपने कैप्टन को कितना मिस कर रही है, क्या LSG आज Quinton De Kock को मौक़ा देगी? Mohali की pitch से लेकर weather और दोनों टीमों की injuries और playing 11 पर बातचीत, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और विश्वमोहन मिश्र से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39