IPL 2024 का एक और हफ़्ता निकल गया. इस बीच मुंबई इंडियंस को पहली जीत नसीब हो गई और दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हार का सिलसिला नहीं रुका. इन दोनों टीमों की हालत इतनी पतली क्यों है और दोनों टीम एक जैसी प्रॉबल्म से क्यों जूझ रही है? राहुल के धीमे खेल के बावजूद लखनऊ सुपरजायंट्स ने कैसे लगातार तीन जीत दर्ज कर ली और विराट कोहली का शतक RCB के काम क्यों नहीं आया? अबतक इस टूर्नामेंट में किन दो खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है और आज CSK vs KKR का मुक़ाबला Chennai SuperKings के लिए क्यों मेक और ब्रेक मैच रहने वाला है, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव, सौरभ श्रीवास्तव और अक्षय रमेश के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39