पिछले सीजन को पीछे छोड़ते हुए इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स प्ले ऑफ़ में सबसे पहले पहुंच गई है, लेकिन कौन सी चिंता धोनी को खाए जा रही है? मुंबई इंडियंस के क्वालीफाई करने के कितने चांसेज़ हैं, दूसरे लेग में दमदार प्रदर्शन कर रही केकेआर क्या टॉप 4 में फिनिश करेगी, RCB को कप दिलाने के लिए विराट कोहली को क्या करना पड़ेगा, कौन सी गलतियां दोहरा रही पंजाब किंग्स की टीम और बाकी टीमों का लेखा-जोखा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में सूरज पांडेय, मानस तिवारी और विश्वमोहन मिश्रा के साथ कुमार केशव की बतकही.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
IPL में इतनी वाहियात अंपायरिंग क्यों हो रही है?: IPL की टें टें, S3E7
Umran Malik के पास पेस तो है, क्या नहीं है?: IPL की टें टें, S3E6