scorecardresearch
 
Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई को ललकारने के बाद पप्पू यादव की पिटाई हुई?: फैक्ट चेक

लॉरेंस बिश्नोई को ललकारने के बाद पप्पू यादव की पिटाई हुई?: फैक्ट चेक

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई. कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया के जरिये इस हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसके बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर देंगे. और अब इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक 13 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पप्पू को मीडिया से बातचीत के दौरान रोते हुए देखा जा सकता है. कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो पप्पू यादव के लारेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद का है. दावे के मुताबिक, किसी ने उनकी हाल ही में पिटाई कर दी और वो मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे. इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बाबा सिद्दीकी की हत्या से दुखित होकर कल पप्पू यादव चौबीस घंटे में लारेंस विश्नोई के पूरे गैंग को ठिकाने लगाने की बात कर रहे थे. शाम में पता नहीं रास्ते में इन्हें किसी ने पकड़ कर कूट दिया तो भोकार मार कर जोर जोर से रो रहे हैं.” क्या है इस वायरल वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक