सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी के सीट कवर काटता हुआ दिख रहा है. इसी वीडियो में आगे, एक व्यक्ति छोटे ट्रक के टायर पंचर करता भी दिखता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये एक मुस्लिम पंचरवाला है, इसका नाम मोहम्मद जुनैद है और पास में ही इसकी दुकान भी है. ये जानबूझकर ऐसा करता है ताकि लोग उसकी दुकान से सीट कवर बदलवाएं और पंचर बनवाएं. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में