डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से शुरू हुआ विवाद, 19 दिसंबर को और बढ़ गया. एनडीए और विपक्ष के सांसदों के बीच संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई जिसमें बीजेपी के दो नेताओं को चोट भी लग गयी. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल होने लगा जिसको शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने धक्का देने की बात मान ली है. इस वीडियो को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और तेजस्वी सूर्या ने भी शेयर किया है. वीडियो में राहुल संसद परिसर के अंदर मीडिया से बात कर रहे हैं, वो कहते हैं, “देखिए देखिए, हां-हां किया है, किया है. मगर ठीक है, ठीक है, कोई धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है.” क्या है इस वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.