पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को महाराष्ट्र के अकोला का बताते हुए शख्स की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. दावे के मुताबिक, मोदी-शाह को भद्दी गालियां दे रहा ये आदमी मुस्लिम समुदाय का है. वीडियो में आदमी कह रहा है कि मोदी-शाह गैर हिंदुओं और दलित-आदिवासियों को खत्म करना चाहते हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आदमी मोदी-शाह को अपशब्द बोल रहा है. क्या है इस वायरल वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.