क्या जिस जॉर्ज सोरोस के सहारे मोदी सरकार, गांधी परिवार को घेर रही है, उन्हीं के साथ प्रधानमंत्री ने तस्वीर खिंचवाई है? सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो के साथ कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इस फोटो में पीएम मोदी को गार्डन में एक बुजुर्ग व्यक्ति से बातचीत करते देखा जा सकता है. फोटो के साथ तंज करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते 'ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर' - राहुल गांधी!”. इस दावे के साथ इस तस्वीर को एक्स और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है. क्या है इस फोटो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.