उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन होने वाला है. 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, इसका बजट लगभग 6500 करोड़ है और इसमें तकरीबन 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से जोड़कर एक सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट पर दिख रहे कथित एक्स पोस्ट में लिखा है, "भारत मूर्खो का देश है जहाँ सरकार लोगो के पीने के पानी पर नही बल्कि ढोंगी और पाखंडियों के शाही स्नान पे करोडो का खर्च करती है." तो क्या प्रयागराज में चल रही महाकुंभ की तैयारियों के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस आयोजन को पैसों की बर्बादी बता दिया है? जानिए वायरल दावे की सच्चाई, फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.