अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के अंदर का दृश्य बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. चकाचौंध से भरा यह वीडियो किसी इमारत के अंदर का है, जहां हर तरफ सुनहरे रंग की नक्काशियों वाली दीवारें नजर आ रही हैं. दीवारों पर हिंदू देवी- देवताओं की तस्वीरें लगी हैं. कई झूमर भी टंगे देखे जा सकते है. तो क्या ये वीडियो सही में राम मंदिर का है, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.