पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया है. साथ ही, बंगाल में उन इन लोगों की घुसपैठ करवाने के लिए बीजेपी और बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बड़ी तादाद में मुसलमानों को नावों पर सवार होते देखा जा सकता है. वीडियो के साथ यह धारणा फैलाई जा रही है कि ये मुस्लिम लोग बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे हैं. इसके साथ बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की जा रही है. क्या है इस वीडियो की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक