कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद दुनियाभर से शोक संदेश आ रहे हैं. कई मशहूर हस्तियों ने इस घटना पर दुख जताया और इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस बीच एक वीडियो कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ बॉलीवुड एक्टर्स की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ दिखाई गई हैं. वीडियो की शुरुआत में वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, दीया मिर्ज़ा, नोरा फतेही और सोनाक्षी सिन्हा की वो इंस्टा स्टोरीज़ हैं, जिनमें उन्होंने मई 2024 में गाज़ा के रफाह शहर पर हुए इज़राइली हवाई हमले की निंदा की थी. इस वीडियो के दूसरे हिस्से में इन्हीं सेलेब्रिटीज़ के कुछ रैंडम पोस्ट और स्टोरीज़ दिखाई गई हैं और इसके सहारे जताने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग पहलगाम अटैक पर ख़ामोश हैं. क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक