पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से स्थगित की गई सिंधु जल संधि को लेकर चर्चा हो रही है कि इसका पाकिस्तान पर क्या फर्क पड़ेगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें किसी इंडोर स्टेडियम में हजारों मुसलमान इकट्ठा हैं. वीडियो में आगे कुछ और भी क्लिप्स हैं जिनमें सड़कों पर भी मुस्लिमों का जुटान देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स बोल रहा है, “अपना फैसला वापस लीजिए जनाब-ए-जज, वरना ये मुल्क जाएगा अंधेर की तरफ”. ऐसा कहा जा रहा है कि पानी बंद होने के बाद पाकिस्तान के ये मुसलमान इस तरह इकट्ठा होकर भारत सरकार से फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.