दो लोगों को जबरन पकड़कर ले जाती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. कुछ लोग इसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की कार्रवाई बताते हुए शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो किसी बाज़ार का लग रहा है. सड़क के दोनों तरफ दुकानें दिख रही हैं. कुछ पुलिसकर्मी दो लोगों को खींचकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों लोग पुलिस का काफी विरोध भी करते हैं लेकिन पुलिस वाले उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "ये स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम नेता है. इसने पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों का साथ दिया अब सेना इसे उठाकर ले जा रही है. अच्छे से ऐसे हर मुस्लिम का इलाज किया जाएगा." क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक