scorecardresearch
 
Advertisement
अलीगढ़ में दामाद संग फ़रार हुई महिला की बेटी के वायरल इंटरव्यू का सच: फैक्ट चेक

अलीगढ़ में दामाद संग फ़रार हुई महिला की बेटी के वायरल इंटरव्यू का सच: फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक घटना पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है, जिसमें एक सास अपने दामाद के साथ फ़रार हो गई. अब इसी घटना के संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक लड़की कहती हुई दिखती है कि जब उसका मंगेतर उसके घर आता था, तो उसकी मां खुद तो लिपस्टिक, क्रीम वगैरह लगाकर तैयार हो जाती थी. लेकिन, उसे मेकअप नहीं करने देती थी. इसी लड़की के इंटरव्यू के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें हजारों लोग अलीगढ़ की घटना से जोड़कर शेयर कर चुके हैं. मगर इनकी सच्चाई क्या है, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
 

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक