मुंबई के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को सरेआम हत्या कर दी गई. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी सड़क पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का एक पोस्टर लगा दिख रहा है. पोस्टर में फडणवीस हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं. साथ में लिखा है, “बदला पूरा”. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बाबा सिद्दीकी की हत्या में देवेन्द्र फडणवीस का हाथ होने के आरोप लगा रहे हैं. दावे के अनुसार, सिद्दीकी की मौत के बाद ये पोस्टर मुंबई की सड़कों पर लगाए गए हैं. क्या है इस पोस्टर की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.