scorecardresearch
 
Advertisement
खाने में यूरिन मिलाने वाली नौकरानी के धर्म को लेकर उड़ी अफवाह?: फैक्ट चेक

खाने में यूरिन मिलाने वाली नौकरानी के धर्म को लेकर उड़ी अफवाह?: फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. ये वीडियो किसी की रसोई में शूट हुआ है, जहां खाना बना रही एक महिला ने घिनौनेपन की सभी हदें पार कर दीं.  वीडियो में ये महिला एक बर्तन उठाती है और फिर रसोई का दरवाजा बंद कर देती है. इसके बाद अपना कुर्ता उठा कर, फ्रिज की आड़ में खड़ी हो जाती है. थोड़ी देर बाद वो इस बर्तन को किचन की स्लैब पर रखती है, और फिर एक कपड़े से हाथ पोंछती है.  वीडियो शेयर करने वालों के मुताबिक ये एक मुस्लिम महिला है, जिसने किसी के घर में खाना बनाते वक्त उसमें अपना पेशाब मिला दिया. क्या है इन दावों की सच, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.  

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक