सीरियाई विद्रोहियों ने बशर अल-असद की सरकार को उखाड़ फेंका, जिसके बाद उन्हें देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद और उनके परिवार को रूस की राजधानी मॉस्को में शरण दी गई है. क्रेमलिन सूत्रों ने रूस की समाचार एजेंसियों को बताया कि असद और उनके परिवार को मानवीय आधार पर शरण दी गई है. अब, मॉस्को पहुंचने के बाद असद की एक तस्वीर वायरल हो रही है. मॉस्को पहुँचने के बाद की ये उनकी पहली तस्वीर बताई जा रही है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक