पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक़्फ़ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स सिर पर हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाए, हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर चहलकदमी कर रहा है. पीछे लोगों की आवाजों के बीच गोली भी चलती हुई भी सुनाई दे रही है. इस शख्स के अलावा कुछ और लोग भी हाथ में डंडे लेकर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों की मानें तो ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है और हाथ में बंदूक पकड़े हुए ये शख्स मुसलमान है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.