एक मुस्लिम आदमी के सिर से सफेद टोपी छीनकर भागते बाइक सवार लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले शेयर किया जा रहा है. वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे दो लड़के एक बाइक से जाते दिख रहे हैं. रास्ते में एक मुसलमान आदमी को देखकर वो बाइक रोकते हैं और पीछे बैठा लड़का उसकी सफेद टोपी छीनने की कोशिश करने लगता है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि एक मुस्लिम आदमी की टोपी चुराने वाले हिन्दू बाइक सवार को एक दूसरे मुस्लिम ने सबक सिखा दिया. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक