27 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने हैदराबाद हवाई अड्डे पहुंची तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. भारी सुरक्षा के बीच टीम का स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में फैन्स और पत्रकार भी एयरपोर्ट पर खड़े थे. इस दौरान कई वीडियो शूट किए गए जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगी लेकिन एक वीडियो ऐसा भी था जिसमें पाकिस्तानी टीम के खिलाफ नारे लग रहे थे. इस वीडियो का सच जानिए फैक्ट चेक आजतक रेडियो पर.