केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश कर दिया. सरकार का कहना है कि ये विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करने के मकसद से लाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो के साथ तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीट दिया. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.