एक रहस्यमयी सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में खाली सड़क पर चलती हुई एक गाड़ी किसी तिराहे से मुड़ रही है. लेकिन कुछ पल बाद ही ये गाड़ी गोल-गोल घूमते हुए विपरीत दिशा में जाने लगती है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं. ऐसा लगता है कि मानो गाड़ी हवा से ही टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है कि बिना किसी चीज से टकराए आखिर ये गाड़ी इतने भयानक हादसे का शिकार हुई कैसे. कुछ न्यूज वेबसाइट्स की ख़बरों में इसे कैमरे में कैद एक भूतिया घटना कहा गया है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
भगवान राम के अपमान के वायरल वीडियो का पूरा सच सुनिए: फैक्ट चेक