न्यूज रिपोर्ट जैसा दिखने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- "वर्ल्डकप फाइनल में रोहित शर्मा को बेईमानी से आउट करने वाले ट्रेविस हेड पर ICC ने ठोका 5 करोड़ का जुर्माना". नीचे आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले की फोटो लगी है. साथ ही, एक डायलॉग बॉक्स में लिखा है- 'हेड पर 5 करोड़ जुर्माना दो साल जेल.' वहीं, ट्रेविस हेड की फोटो के साथ भी एक डायलॉग बॉक्स है जिसमें लिखा है, मैच दोबारा करा लो पर जुर्माना वापस ले लो.' क्या है इन दावों की हक़ीक़त, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.