सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में बागेश्वर धाम गए. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो कहते हैं, हमारी शूटिंग आज बंद रखी है हमने. मैंने कहा, नहीं, जाना है, क्योंकि ये बात करने का मौका मिलेगा मुझे. वीडियो में कई जगह बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिखाई देते हैं. अंत में वीडियो में कोई कहता है, "बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटी यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी तक अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. बाबाजी जो बोलते हैं दिन दहाड़े बोलते हैं जिससे उनके पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है. जिनसे मिलने के लिए सुपरस्टार नाना पाटेकर भी बागेश्वरधाम पहुंचे. क्या है इस वीडियो का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.