वॉट्सएप पर दावा किया जा रहा है कि रतन टाटा के निधन के 3 दिन बाद उनके पालतू कुत्ते गोवा की भी मौत हो गई. वॉट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में लिखा है, “दुखद खबर…टाटा के निधन के 3 दिन बाद उनके पालतू कुत्ते गोवा की भी मौत हो गई… इसलिए कहते हैं कि कुत्ते इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं” इस दावे के साथ, कई लोगों ने टाटा के तिरंगे से लिपटे ताबूत के पास बैठे कुत्ते का वीडियो भी शेयर किया. क्या है इस वायरल मैसेज का सच, सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में.