डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका में बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने USAID के काम पर रोक लगाने का ऐलान किया और स्पेस X के फाउंडर एलन मस्क भी इसे बंद करवाने के पक्ष में हैं. अगर ऐसा होता है, तो इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है. USAID है क्या, इसका काम क्या है और इसे बंद करने से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.
रिसर्च- माज़ सिद्दीक़ी
साउंड मिक्स- सूरज सिंह
रेवड़ी मिठाई का महाभारत और मुग़ल से क्या रिश्ता है?: ज्ञान ध्यान