scorecardresearch
 
Advertisement
 कॉकरोच की खेती कैसे होती है और ये कितना फ़ायदे का सौदा?: ज्ञान ध्यान

कॉकरोच की खेती कैसे होती है और ये कितना फ़ायदे का सौदा?: ज्ञान ध्यान

जिन कॉकरोचेज़ को घर से निकालने के लिए हम इतनी मेहनत करते हैं. उन्हीं कॉकरोचेस में ऐसे तमाम केमिकल्स और कम्पाऊंड्स का भंडार है जो इंसानो को बीमारियों से बचाने, घावों को जल्दी ठीक करने, हेयर लॉस की समस्या हल करने करने में कारगर हैं. साथ ही, ये सेहत से जुड़ी कई मुश्किलों का समाधान बन सकते हैं. चीन में सदियों से लोग कैसे उठा रहे हैं ऐसे ही कॉकरोचेज़ की खूबियों का फायदा?  और कॉकरोचेज़ से मैक्सिमम प्रॉफिट कैसे निकाला जाता है? सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान