साल 2012 में कई भविष्यवाणियों में कहा जा रहा था कि दुनिया खत्म होने वाली है और प्रलय नजदीक है. लेकिन ये कोई पहली बार नहीं था जब प्रलय की आशंका जाहिर की जा रही थी. और ना ही आख़री. जब से इस दुनिया की शुरुआत हुई है तब से लोगों में इसके अंत को लेकर कई सवाल है. इन सवालों को आपने धर्म, विज्ञान, और कला लगभग हर जगह पर देखा होगा. जब सवाल होते है तो चर्चा भी होती है. ऐसे ही सवालों और चर्चाओं की ख़ाक छानते हुए हमे पता चला डूम्सडे क्लॉक के बारे में. अब आप सोच रहे होंगे कि बात तो प्रलय की हो रही थी, फिर बीच में डूम्सडे क्लॉक कहां से आई. तो आज के ज्ञान ध्यान आपकी इसी जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश करेंगे और आपको बताएंगे डूम्सडे क्लॉक क्या है? इसे क्यों और किसने बनाया? और क्यों इसको देखकर कहा जा रहा हैं कि प्रलय हमारे दरवाज़े पर खड़ा है?
रिसर्च: माज़ सिद्दीक़ी
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
रेवड़ी मिठाई का महाभारत और मुग़ल से क्या रिश्ता है?: ज्ञान ध्यान
हर शहर में मौजूद सिविल लाइंस, गर्व या दर्द का विषय?: ज्ञान ध्यान