scorecardresearch
 
Advertisement
फडणवीस का एंटी अर्बन नक्सल बिल UAPA से कितना अलग?: ज्ञान ध्यान

फडणवीस का एंटी अर्बन नक्सल बिल UAPA से कितना अलग?: ज्ञान ध्यान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहरी इलाकों में नक्सलवाद के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए महाराष्ट्र स्पेशल पब्लिक सेफ्टी बिल-2024 पेश किया है. विधानसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने शहरी ठिकानों को खत्म करने और नक्सली संगठनों के ऑपरेशन को रोकने के लिए इस कानून को जल्द से जल्द प्रभावी बनाने पर ज़ोर दिया. लेकिन क्या है वो बिल, जिसका बार-बार हो रहा है विरोध, और क्या है अर्बन नक्सलिज्म, जिसे खत्म करने की कोशिश में है महाराष्ट्र सरकार? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान